11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

सीबीआई 9 से 10 घंटे पूछताछ, बार बार पूछ रहे वही सवाल, मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रहीं। मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कोर्ट से कहा कि मुझे 9-10 घंटे तक पूछताछ के लिए सीबीआई के लोग बिठा रहे हैं और बार-बार वही सवाल पूछ रहे हैं। यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है। वहीं जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

सहयोग नहीं करना बेल नही देने का कोई आधार नहीं- वकील कृष्णन

कोर्ट ने उपस्थित मनीष सिसोदिया के वकील दयन कृष्णन ने दलील दी कि जांच में सहयोग नहीं करना बेल नही देने का कोई आधार नहीं बनता है। कृष्णन ने सीबीआई हिरासत बढ़ाने की मांग का विरोध किया। साथ ही कहा कि, इस आधार पर फिर से रिमांड देना अति होगी। इस बयान के बाद जज ने कहा कि अगर आपको लगता है कि रिमांड देना गलत था तो उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देनी चाहिए थी। कोर्ट ने कहा कि, अब जमानत अर्जी पर 10 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। कोर्ट ने सीबीआई को भी कहा कि वो बचाव पक्ष की दलीलों का जवाब दाखिल करे।

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई आज सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची। हालांकि, जमानत की जगह सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है।

कोर्ट में जब सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग की, तो स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज एमके नागपाल ने पूछा क्यों? अब क्या बाकी रह गया? इस पर सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया से रोजाना रात 8 बजे तक पूछताछ हो रही है, लेकिन वो जांच में मदद नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान मनीष सिसोदिया ने भी कोर्ट में अपना बयान दिया। उन्होंने सीबीआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

Latest news
Related news