केबीसी का 12वां सेशन चल रहा है। करोड़ों लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में सत्य घटना पर एक सवाल पूछना केबीसी और अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ गया है। लखनऊ में अमिताभ बच्चन और केबीसी पर हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता को एपिसोड में पूछे एक सवाल पर आपत्ति है। जिसके चलते यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
केबीसी के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में जिसका प्रसारण 30 अक्टूबर को किया गया था में सवाल पूछा गया कि
प्रश्न: 25 दिसम्बर 1927 को अम्बेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थी? जिस में विकल्प थे 1. विष्णु पुराण 2. भगवद गीता 3. ऋग्वेद 4. मनुस्मृति
सही उत्तर देने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि 1927 में अम्बेडकर ने प्राचीन हिन्दू ग्रंथ की निंदा की और मनुसमृति की प्रतियां जलाई थी।
इसी सवाल को लेकर केबीसी और अमिताभ बच्चन पर केस दर्ज किया गया है।