24.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

कुल्लू के निरमंड में खाई में गिरी कार, व्यक्ति की मौत, पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Click to Open

Published on:

Kullu News: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुल्लू जिला के रामपुर से लगते इलाके में एक कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। यह हादसे निरमंड उपमंडल में सेनथुआ गांव के पास हुआ है। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Click to Open

जानकारी के अनुसार नहर दास(63) निवासी सेनथुआ, तहसील निरमंड जिला कुल्लू पत्नी मीरा देवी( 56) के साथ कार में सवार हो तक जा रहे थे। कार नहर दास के मित्र पवन कुमार चला रहे था। गांव के निकट ही उसकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में नहर दास की मौत हो गई जबकि पत्नी मीरा व पवन गंभीर घायल है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में खनेरी अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया है।जबकि घायल व्यक्ति का निरमंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। जबकि घायल व्यक्ति का निरमंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open