शुक्रवार, जनवरी 16, 2026
9.9 C
London

ट्रक से भिड़ी कार, एयरबैग भी नहीं बचा पाए जान! BJP विधायक की बचपन की दोस्त की दर्दनाक मौत

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां परवाणु के पास जाबली में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक महिला की पहचान कविता गोस्वामी के रूप में हुई है। खास बात यह है कि कविता भरमौर से बीजेपी विधायक डॉ. जनक राज की बचपन की दोस्त थीं।

रॉन्ग साइड जाकर ट्रक में घुसी कार

यह हादसा जाबली में एचईपीएल (HEPL) कंपनी गेट के पास हुआ। कार को सुरेंद्र पाल चला रहे थे। अचानक उन्होंने कार पर से नियंत्रण खो दिया। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए। इसके बावजूद टक्कर की तीव्रता के कारण कार और ट्रक दोनों को भारी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा सरकार: हिमाचल प्रदेश को दी जाएगी 5 करोड़ रुपये की राहत सहायता, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

चीफ फार्मासिस्ट थीं कविता गोस्वामी

हादसे में जान गंवाने वाली कविता गोस्वामी सोलन के सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं। वह मूल रूप से चंबा की रहने वाली थीं। उनके पति सुरेंद्र पाल बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) हैं। यह परिवार सोलन के लक्कड़ बाजार में रहता था। हादसे के वक्त कार में उनकी 15 साल की बेटी कनिका भी मौजूद थी। स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: जानलेवा हादसे का आरोपी 11 साल बाद गिरफ्तार, अब दर्ज हुआ नया केस

विधायक जनक राज ने शेयर की बचपन की फोटो

भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज को जब इस हादसे का पता चला तो वे बेहद भावुक हो गए। कविता उनकी बचपन की सहपाठी थीं। विधायक ने सोशल मीडिया पर कविता के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि गांव लेच की रहने वाली बचपन की दोस्त के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है। उन्होंने शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Hot this week

पुलिस: पकड़ी गई अवैध शराब राजस्थान में बेचने की थी तैयारी

Haryana News: हिसार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का...

Related News

Popular Categories