30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमहिमाचल न्यूजकुल्लू न्यूजचंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कार को लगी आग, चालक ने कूद...

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कार को लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

Click to Open

Published on:

Click to Open

Kullu News: एक व्यक्ति ने बड़े अरमानों से सेकंड हैंड कार खरीदकर अपने घर जा रहा था, लेकिन किस्मत कुछ ऐसी निकली कि कार घर पहुंचने से पहले ही जलकर राख हो गई. हमीरपुर जिले के मुंडखर निवासी संजीव कुमार कुल्लू से सेकंड हैंड कार खरीदकर वापस अपने घर आ रहा था. तभी चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास अचानक चलती कार में आग लग गई.

आग लगते ही संजीव आनन-फानन में कार से बाहर निकला, लेकिन वो कुछ समझ पाता इससे पहले कार धू-धू कर जलने लगी. आसपास कोई मदद करने वाला भी नहीं था, जिससे देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.

Click to Open

संजीव कुमार ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर है. वह सेकंड हैंड कार खरीदने कुल्लू गया हुआ था और वापसी में उसके साथ यह हादसा हो गया. पुलिस चौकी पंडोह की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा यह हादसा चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोंह के पास हुआ है. बुधवार शाम पंडोह के खोतीनाला में सड़क पर चलती कार (एचपी 34 एस 2751) में अचानक आग लग गई. चालक संजीव कुमार, पुत्र टेकचंद निवासी गांव नैली, मूंडखर जिला हमीरपुर का रहने वाला है.

उन्होंने कहा चालक को जैसे ही कार में आग लगने का आभास हुआ तो उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मिलकर बुझाया. प्रथम दृष्टि में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. घटना में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories