26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बीमा पॉलिसी के नाम पर लड़की को बुलाया, फिर बनाया गैंगरेप का शिकार, पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज की एफआईआर

Click to Open

Published on:

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रूह कपा देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती से चलती कार में कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को कार से फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

Click to Open

अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनावा में सड़क पर आरोपियों ने युवती को फेंका. जब पीड़िता होश में आई तो उसने 112 पर पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.

पॉलिसी खरीदने का झांसा देकर युवक ने बुलाया

दरअसल, अमेठी जिले की रहने वाली एक युवती प्रयागराज जनपद में एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करती है. पीड़िता की माने तो पॉलिसी का झांसा देकर राहुल नाम के युवक ने उसको संगम किनारे हनुमान मंदिर के पास रात को करीब 9 बजे बुलाया. युवती ने देर रात होने की बात कही तो उसने बताया कि कल कुछ दोस्त भी पॉलिसी लेना चाहते है.

युवती ने बताया कि ओला कार बुक करके हनुमान मंदिर के पास गई लेकिन जब उसने राहुल का फोन किया तो नॉट रिचेबल आ रहा था. तब चुंगी के पास वापस आ गई लेकिन दो मिनट बाद फिर कॉल आई और वहीं मिलने को बुलाया गया.

नशीला पदार्थ मिलाया हुआ पानी पिलाया

वहां पॉलिसी समझने के बहाने तीनो युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया और घुमाने लगे. जब युवती को शक हुआ तो उसने आरोपियों से प्यास लगने का बहाना देकर गाड़ी रोकने को कहा. फिर आरोपियों ने युवती को अपने पास रखी एक बोतल पानी पीने के लिए दिया, जिसमें उन्होंने पहले से ही कुछ नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. जिससे वह बेहोश हो गई.

आरोप है कि युवती की बेहोशी की अवस्था में दरिंदो ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान एक जगह गाड़ी स्लो हुई तो वो कूद गई और एक मुरब्बे की दुकान पर बैठ गई. जब कुछ देर बाद होश आया तो 112 पर कॉल पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने एम्बुलेंस में बैठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया.

पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज की एफआईआर

पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया फर्जी बता रही थी, लेकिन चार दिनों बाद पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.11/12 मई की रात को यह घटना हुई थी. पुलिस का कहना है कि महिला का मेडिकल कराया जा चुका है, युवती एक तलाकशुदा महिला है, मामले में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है, जांच चल रही है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open