शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Call Recording: ट्रूकॉलर बंद करेगा iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, जानें क्या बताया बड़ा कारण

Share

Tech News: ट्रूकॉलर ने iPhone यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को 30 सितंबर से बंद करने का ऐलान किया। कंपनी अब लाइव कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग पर फोकस करेगी। ट्रूकॉलर के iOS हेड नकुल काबरा ने बताया कि यह फीचर जटिल और महंगा था। जून 2023 में शुरू हुआ यह फीचर पेड यूजर्स के लिए था। यूजर्स को अपनी रिकॉर्डिंग्स 30 सितंबर से पहले डाउनलोड करने को कहा गया है।

जटिलता और लागत का कारण

ट्रूकॉलर का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर iPhone पर रिकॉर्डिंग लाइन मर्ज कर संचालित होता था। ऐपल की थर्ड-पार्टी ऐप्स पर सख्त नीतियों के कारण यह तरीका जटिल था। इससे लागत में भी भारी वृद्धि हुई। काबरा ने बताया कि कंपनी अब अन्य फीचर्स को बेहतर करने पर ध्यान देगी। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपनी महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग्स को जल्द से जल्द सेव करें।

यह भी पढ़ें:  गौतम गंभीर और क्रिकेट स्टार क्रिश्नमाचारी श्रीकांत में शुरू हुई तीखी बहस, हर्षित राणा को लेकर छिड़ा विवाद

रिकॉर्डिंग्स कैसे डाउनलोड करें

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग सेव करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप खोलें। रिकॉर्ड टैब में जाकर सेटिंग्स आइकन पर टैप करें। स्टोरेज प्रेफरेंस को iCloud पर सेट करें। अगर iCloud डिसेबल है, तो सेटिंग्स में अपने नाम पर जाकर iCloud में ट्रूकॉलर को ऑन करें। किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए रिकॉर्ड टैब में उसे लेफ्ट स्वाइप करें और शेयर या एक्सपोर्ट चुनें।

यूजर्स को नोटिफिकेशन

ट्रूकॉलर ने X पर यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा कि कॉल रिकॉर्डिंग फीचर iPhone पर बंद हो रहा है। पॉप-अप मैसेज में यूजर्स से रिकॉर्डिंग्स डाउनलोड करने को कहा गया। 30 सितंबर के बाद सभी रिकॉर्डिंग्स डिलीट कर दी जाएंगी। यह बदलाव केवल iPhone यूजर्स को प्रभावित करेगा। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर अभी उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें:  14 अगस्त 2025 का पंचांग: हल षष्ठी व्रत के साथ जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News