शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Business News: अमेरिका को बड़ा झटका, भारत के निर्यात ने तोड़े 10 साल के रिकॉर्ड; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Share

New Delhi: भारत सरकार ने सोमवार को एक बड़ी Business News जारी की है। नवंबर महीने में देश के निर्यात में जबरदस्त उछाल आया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत का निर्यात 19 फीसदी बढ़ गया है। इन आंकड़ों ने अमेरिका जैसे देशों को चौंका दिया है। देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) भी पिछले महीने के मुकाबले काफी कम हो गया है।

व्यापार घाटे में आई भारी गिरावट

ताजा आंकड़ों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत दी है। नवंबर में आयात और निर्यात के बीच का अंतर घटकर 24.53 बिलियन डॉलर रह गया है। अक्टूबर में यह अंतर 41.68 बिलियन डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका, यूएई और चीन को होने वाले निर्यात में तेजी आई है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इसे Business News के लिहाज से अहम बताया है। उन्होंने कहा कि टैरिफ बढ़ने के बाद भी भारत ने अपना निर्यात बनाए रखा है।

यह भी पढ़ें:  आईपीएस सुसाइड केस: डीजीपी समेत 13 अधिकारियों के खिलाफ SC ST ACT में FIR, सुसाइड नोट में लिखे थे नाम

निर्यात में 19 फीसदी की जोरदार तेजी

नवंबर में भारत का कुल माल निर्यात 38.13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले साल के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा है। नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 31.94 बिलियन डॉलर था। महीने-दर-महीने के आधार पर भी सुधार देखने को मिला है। अक्टूबर में निर्यात 34.38 बिलियन डॉलर था। दूसरी ओर, देश के आयात में कमी आई है। अक्टूबर में आयात 76.06 बिलियन डॉलर था, जो नवंबर में घटकर 62.66 बिलियन डॉलर हो गया।

अमेरिका के भारी टैक्स का नहीं हुआ असर

इस Business News का सबसे चौंकाने वाला पहलू अमेरिका से जुड़ा है। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर भारी टैक्स लगाया था। इसके बावजूद भारत ने वहां रिकॉर्ड सामान बेचा है। अमेरिका को होने वाला निर्यात 22.61 प्रतिशत बढ़कर 6.98 बिलियन डॉलर हो गया। वहीं, चीन को निर्यात में 90 प्रतिशत का भारी उछाल आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग और जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:  पीओके विरोध: मुजफ्फराबाद में जेन जेड आंदोलन तेज, शहबाज सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश

रुपये की गिरावट से मिला फायदा

विशेषज्ञों का मानना है कि रुपये की कमजोरी ने निर्यात बढ़ाने में मदद की है। अर्थशास्त्री बिस्वजीत धर के अनुसार, कमजोर रुपये से भारतीय सामान विदेशी बाजार में प्रतिस्पर्धी हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह तेजी कीमतों के कारण नहीं, बल्कि वॉल्यूम बढ़ने से आई है। इंजीनियरिंग गुड्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर ने अक्टूबर की सुस्ती के बाद अच्छी वापसी की है। यह ट्रेंड Business News और शेयर बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News