22.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

Business Idea: यह कारोबार करें शुरू, सरकार देगी 90 फीसदी लोन, गांव में चलेगा बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

Click to Open

Published on:

इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपना बिजनेस (Business) शुरू करने की तरफ बढ़ रहे हैं. कुछ लोग अपने कारोबार को शुरू कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. वो लोग तरह-तरह के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं.

Click to Open

अगर आप भी इन दिनों बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो राइस प्रोसेसिंग (Rice Processing Business) के कारोबार में उतर सकते हैं. इस समय राइस प्रोसेसिंग कारोबार का सीजन भी है. इस वक्त खरीफ की फसल (Kharif Crops) तैयार हो चुकी और उसकी खरीद भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आपके लिए राइस प्रोसेसिंग के कारोबार में उतरने का बड़ा मौका है. सरकार भी इस कारोबार को शुरू करने में आपकी मदद करेगी. राइस प्रोसेसिंग यूनिट को मिनी राइस मिल (Rice Mill) भी कहते हैं.

लोकेशन का रखें खास ध्यान

खेतों से धान की फसल जब कट जाती है, तो किसान उसे राइस मिल ही लेकर पहुंचता है. ताकी चावल निकाला जा सके. इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज लोकेशन है. अगर आप गांवों के आसपास राइस मिल की यूनिट लगाते हैं, तो किसान आसानी आपके पास अपने धान को लेकर आ पाएंगे. ऐसे में आपको धान खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा.

इन चीजों की पड़ती है जरूरत

खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फूट के शेड की जरूरत होती है. इसके बाद पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर, पैडी सेपरेटर, पैडी दियूस्कर, पाइश पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम और एसप्रिटर खरीदना होगा. इन सब पर करीब 3 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के रूप में आपको 50 हजार रुपये रखने होंगे. इस तरह मिनी राइस मिल खोलने के लिए आपको 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इतनी राशि नहीं है, तो लगभग 80 फीसदी रकम लोन के रूप में मिल जाएगी.

मिल सकता है 90 फीसदी तक लोन

राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है. यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप 370 किलो क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं, तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये के करीब आएगी. अगर आप प्रोडक्शन का सारा माल आगे बेच देते हैं, तो इसकी कुल कीमत 5.54 लाख रुपये होगी. इस तरह आपकी कुल कमाई एक लाख रुपये होगी.

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open