शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

बसों में आगजनी: बैजनाथ पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया मामला, नशे में धुत युवक ने ठंड से बचने के लिए लगाई थी आग; आरोपी गिरफ्तार

Share

Himachal News: बैजनाथ पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले को मात्र 36 घंटे में सुलझा लिया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे खड़ी दो बसों को जलाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने चथम्मी गांव के सुशांत नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले आधी रात को यह घटना घटी। हिमाचल परिवहन और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्‍ट कॉर्पोरेशन की बसों को आग लगा दी गई। मौके पर कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच बनाई।

नशे की हालत में की थी घटना

आरोपी सुशांत ने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालत में था। उसे ठंड लग रही थी इसलिए उसने आग जलाई। हिमाचल परिवहन निगम नगरोटा बगवां की बस के पास उसने हाथ-पैर सेंकने के लिए आग जलाई। अचानक आग बस के एक हिस्से में लग गई। देखते ही देखते पूरी बस जलने लगी।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस कार्यकारिणी: सीएम सुक्खू को कार्यक्रम बीच दिल्ली से आता बुलावा, जल्द बनेगी नई प्रदेश कमेटी

जब उसने देखा कि पहली बस में आग लग चुकी है तो वह घबरा गया। उसने पास में खड़ी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की दूसरी बस में भी आग लगा दी। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। भागते समय उसने बस अड्डे के अंदर खड़ी एक निजी बस के शीशे तोड़ दिए।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

उसी रात आरोपी ने बैजनाथ केक सर्विस स्टेशन पर खड़ी एक गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया। इस घटना में वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की। थाना प्रभारी ने बताया कि सुशांत आईटीआई डिग्री धारक है।

यह भी पढ़ें:  WhatsApp Screen Mirroring Fraud: त्योहारों के सीजन में ठगों का नया हथियार, जानिए कैसे बचें

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर सभी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मामला अभी और जांच के दायरे में है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News