33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

मंडी-नलसर सड़क पर बस सेवा 30 दिनों से ठप, लोक निर्माण विभाग की कमियों कारण ग्रामीण परेशान

- विज्ञापन -

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला बल्हघाटी में मंडी से नलसर वाया गागल सड़क बीते करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी हुई है. गागल से नलसर के बीच जगह-जगह पर सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है.

इस कारण मंडी से सुंदरनगर वाया गागल-नसलर होकर जाने वाली सभी बस सेवाएं ठप्प पड़ी हुई हैं. करीब आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों की आबादी इससे प्रभावित हुई है और ग्रामीणों को पैदल ही सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

- विज्ञापन -

स्थानीय निवासी जय सिंह, मनोज कुमार, रूप सिंह, रामनाथ और कमल सिंह ने बताया कि एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क बहाली की तरफ कोई कार्य नहीं हो रहा है. रोजाना ऑफिस, स्कूल-कालेज और रोजमर्रा के कार्यों के लिए जाने वालों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस पर सवार होने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करके नलसर, कंसाचौक या फिर गागल जाना पड़ रहा है. इलाके के बुजुर्गों को अस्पताल आदि तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

वहीं, घाटी के सब्जी उत्पादकों को भी अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके उत्पादों को ले जाना पड़ रहा है. इन्होंने सरकार, प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरूस्त करके बस सेवा को बहाल किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

लोक निर्माण विभाग बल्ह मंडल के अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान ने बताया कि कुछ स्थानों पर सड़क काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है. डंगे आदि और मुरम्मत के कार्य को अगले एक-दो दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि 15 से 20 दिनों के भीतर इस कार्य को पूरा करके सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार