HP Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का पहला बजट होगा.
बजट सत्र से पहले मुख्य विपक्षी दल बीजेपी (BJP) ने सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को रणनीति बनाने के लिए हिमाचल बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने की.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा. हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन हुए तीन महीने का समय हो चुका है. ऐसे में सरकार से यह जवाब लिया जाएगा कि इन तीन महीनों में प्रदेश के विकास के लिए क्या काम किया गया. साथ ही हिमाचल प्रदेश में बंद किए गए संस्थानों को लेकर भी सरकार विपक्ष सरकार को घेरने वाला है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की है तैयारी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वो अभी रणनीति मीडिया के साथ साझा नहीं कर सकते, लेकिन तय माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने वाला है. इस बात के संकेत धर्मशाला में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान ही मिल गए थे. बजट सत्र में विपक्ष सरकार को फिजूलखर्ची, सीपीएस बनाने, चहेतों को कैबिनेट रैंक देने, ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की अधिसूचना और संस्थान बंद करने के मुद्दों को लेकर घेरेगा. बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आर्थिक बदहाली पर श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है. विधानसभा सत्र के दौरान इस श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान भी जमकर हंगामा होने के आसार हैं.
शीतकालीन सत्र भी रहा था हंगामेदार
व्यवस्था परिवर्तन के साथ सत्ता पर काबिज हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आते ही पूर्व बीजेपी सरकार के वक्त आखिरी छह महीने में खोले गए संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. धर्मशाला विधानसभा में विधायकों की शपथ से पहले ही विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया था. प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार के लिए विपक्ष के विधायकों को समझाना मुश्किल हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद बीजेपी विधायक बैठे और शपथ ग्रहण पूरा हुआ.
इसके बाद भी लगातार बीजेपी ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. अब सरकार बने तीन महीने का वक्त हो चुका है. ऐसे में विपक्ष के पास कई बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहने वाला है.