सोमवार, जनवरी 19, 2026
7.5 C
London

‘भाई बचा लो, सांस नहीं आ रही…’ मौत से पहले का Video वायरल, 140 की स्पीड और सिगरेट का कश

Udaipur News: उदयपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। शनिवार को हुए इस एक्सीडेंट में चार दोस्तों की जान चली गई थी। वायरल वीडियो हादसे से ठीक पहले का है। इसमें कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती दिख रही है। टक्कर के बाद वीडियो में दोस्तों की चीखें रिकॉर्ड हो गईं। अंदर फंसा एक युवक चिल्ला रहा है- “भाई मुझे बचा लो, मैं फंसा हुआ हूं… मुझे सांस नहीं आ रही है।”

सिगरेट, रफ्तार और मौत का वीडियो

हादसे से पहले के वीडियो में शेर मोहम्मद गाड़ी चलाता नजर आ रहा है। उसके एक हाथ में सिगरेट थी और वह कार को 100 से 120 और फिर 140 की स्पीड पर भगा रहा था। पीछे बैठा दोस्त मोबाइल से वीडियो बना रहा था।
हैरानी की बात यह है कि पीछे बैठे एक साथी ने इतनी तेज गाड़ी चलाने से मना भी किया था। लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकंड के भीतर ही यह भयानक हादसा हो गया और खुशियां मातम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें:  भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को बड़ी राहत, रेप केस में कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

चाय पीने निकले और खत्म हो गई जिंदगी

बरकत कॉलोनी के रहने वाले अयान का 16 जनवरी को जन्मदिन था। वह अपने 6 दोस्तों के साथ सवीना इलाके में ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के बाद सभी दोस्त कार से हाईवे पर चाय पीने निकले थे।
जैसे ही उनकी कार कॉलोनी से हाईवे पर चढ़ी, गुजरात की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उदयपुर के चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:  Drug Bust: पांवटा साहिब में पुलिस ने अफीम और देसी कट्टे के साथ एक धरा, जानें कैसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने क्या कहा?

सवीना थाना प्रभारी अजय राज ने बताया कि यह हादसा मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम के बाद हुआ। दूसरी कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एमबी हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hot this week

Related News

Popular Categories