शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

News Brief: हरियाणा DGP समेत 10 अफसरों के खिलाफ FIR, कफ सिरप मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Share

National News: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आईपीएस आलोक मित्तल को तलब किया है।

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा सरकार डीजीपी शत्रुजीत कपूर को हटाकर आलोक मित्तल को नया पुलिस प्रमुख नियुक्त कर सकती है। पूरन कुमार द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में इन दस अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया गया था। इसके बाद से ही राज्य के पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में आज की प्रमुख सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। इसके अलावा करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट टीवीके की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। इन मामलों में अदालत के महत्वपूर्ण फैसले आने की उम्मीद है। देशभर से आई इन याचिकाओं पर न्यायालय का रुख क्या रहता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में हुई प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा में शांति समझौता होने पर ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में दोनों देशों के बीच संपर्क बना रहेगा। इससे पहले भी मोदी ने हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम में ट्रंप की भूमिका की सराहना की थी।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी और पुतिन के बीच हुई टेलिफोन वार्ता: रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-रूस संबंधों पर की चर्चा

बिहार चुनाव में जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर और आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। सूची में 16 ऐसे उम्मीदवार हैं जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं। जनसुराज के संस्थापक सदस्य गणेश राम ने कहा कि पार्टी ने जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

जैश-ए-मोहम्मद ने बनाई महिला ब्रिगेड

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार महिला ब्रिगेड ‘जमात अल-मुमिनात’ का गठन किया है। इस ब्रिगेड की कमान संगठन प्रमुख मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर को सौंपी गई है। सादिया के पति यूसुफ सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए थे। नई ब्रिगेड के लिए भर्ती प्रक्रिया आठ अक्टूबर को पाकिस्तान के बहावलपुर में शुरू हो चुकी है। इसके बाद संगठन महिला आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित कर सकता है।

शेयर बाजार में लौटी रौनक

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। ट्रंप टैरिफ और एच-1बी वीजा के प्रभाव से उबरते हुए सेंसेक्स गुरुवार को 82,171.74 अंकों पर बंद हुआ। पिछले छह में से पांच सत्रों में बाजार में लगातार तेजी देखने को मिली है। बाजार में इस सुधार की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों का फिर से निवेश करना माना जा रहा है। घरेलू निवेशकों ने भी बाजार को स्थिर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें:  EMRS Recruitment 2025: एकलव्य स्कूलों में 7267 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर

राज्यों की प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट उड़ान भरने के दौरान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा गिरा। सभी यात्री और पायलट सुरक्षित बच गए। बिहार में पुष्पम प्रिया की द प्लुरल्स पार्टी ने 122 महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सिलेंडर विस्फोट से एक मकान ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अब तक 21 बच्चों की मृत्यु की खबर है।

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की खबरें

मराठा आरक्षण को लेकर नागपुर में ओबीसी समुदाय के लोग आज मार्च निकालेंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने पंचायतों के लिए 680 करोड़ रुपये जारी किए हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी को अमर और विष्णु का अवतार बताया। लेकिन उन्होंने किसानों के लिए धन की कमी पर सवाल उठाए। लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज दिल्ली में होगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News