शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

ब्रेकिंग न्यूज: फ्रांस में क्रिसमस जश्न के बीच मातम, शख्स ने भीड़ पर चढ़ाई कार; 10 लोगों की हुई मौत

Share

France News: फ्रांस के ओवरसीज क्षेत्र ग्वाडेलोप (Guadeloupe) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सैंट-एनी शहर में क्रिसमस की तैयारियों के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचल दिया। इस बड़ी ब्रेकिंग न्यूज के मुताबिक, हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना में कुल 19 लोग कार की चपेट में आए हैं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।

टाउन हॉल के सामने हुआ खौफनाक हादसा

यह दुर्घटना शोएलचर स्क्वायर पर हुई, जो टाउन हॉल और चर्च के ठीक सामने स्थित है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोग क्रिसमस इवेंट की तैयारियों में जुटे थे तभी यह हादसा हुआ। रेडियो कैरिबेस इंटरनेशनेल (RCI) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घायलों में से तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस ब्रेकिंग न्यूज ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ दी है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: यमन में फांसी की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक, जनवरी 2026 तक कार्यवाही स्थगित

ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने का शक

पुलिस अभी हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद गवाहों ने बताया कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय शायद कोई मेडिकल समस्या हुई थी। इसी वजह से उसका कार पर से नियंत्रण छूट गया। हालांकि, अधिकारियों ने अभी इस थ्योरी की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर घटना के बाद मौके पर ही मौजूद था।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही फायर फाइटर्स और पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। पैरामेडिक्स की टीम घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ब्रेकिंग न्यूज पर अपडेट के लिए प्रशासन नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान: एक ही दिन में 4000 अफगान शरणार्थी को देश से निकाला बाहर, पुलिस ने टेंट भी उखाड़े
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News