26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

2.27 लाख में महिला खरीदी, होटल में की जबरन शादी, फिर ट्रेन में हुआ ऐसा कांड

Click to Open

Published on:

Patna News: पैसा लेकर मध्य प्रदेश के युवक के हाथों लखीसराय की महिला को बेचने का मामला सामने आया है. दो लाख 27 हजार रुपये में बिहार और मध्य प्रदेश के मानव तस्करी के अंतरराज्यीय गैंग ने लखीसराय की एक महिला को मध्य प्रदेश के एक शख्स से बेच दिया. महिला के साथ राजगीर के एक होटल में जबरदस्ती शादी रचायी. उसे पटना जंक्शन से दिल्ली और दिल्ली से मध्य प्रदेश ले जाने की तैयारी थी. इसी दौरान महिला रेल पुलिस को देख चिल्लाने लगी. यह देख दोनों भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

Click to Open

पुलिस मामले की कर रही जांच 

गिरफ्तार आरोपितों में कारू लाल धनगर (35 वर्ष) एमपी के मंदसौर के नदरगढ़ थाना स्थित खजुड़ी मोड़ और राजेंद्र परिदार (40 वर्ष) निमच के निमरा सिटी थाना स्थित विशनिया का रहने वाला है. गुरुवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गैंग अंतरराज्यीय है और महिलाओं को फुसलाकर दूसरे राज्यों के युवक से शादी करवाता था. इस एवज में गैंग के सदस्य शादी करने वाले शख्स से मोटी रकम वसूलते थे. मामले की जांच जारी है कि इस गैंग का नेटवर्क किन-किन राज्यों में है और कितनी महिलाओं की तस्करी हो चुकी है.

मां से लड़ कर पहुंची थी पटना जंक्शन

दरअसल, तीन दिन पहले लखीसराय की महिला तीन साल की बच्ची के साथ मां से लड़ने के बाद ट्रेन पकड़ कर पटना जंक्शन पहुंच गयी थी. महिला का ससुराल जमुई में है और पति बाहर काम करता है. पटना जंक्शन पर उनको देखकर राजेश और दीपक उसके पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे एनजीओ चलाते हैं और पीड़ित महिलाओं की मदद करते हैं. उन्होंने घर, खाना और गिफ्ट का प्रलोभन भी दिया. दोनों की बातों में महिला आ गयी और उनके साथ महिला राजगीर चली गयी. वहां महिला की शादी कारू धनगर से करवायी गयी.

एमपी के राजेंद्र ने दीपक को 40 हजार और राजेश को दिये थे 45 हजार रुपये

पता चला कि बिहार में इस गैंग को राजेश और दीपक संभालते हैं. एमपी का राजेंद्र परिदार वैसे लोगों खोजता है जो शादी करना चाहते हैं. पैसा लेकर राजेंद्र परिदार बिहार के राजेश और दीपक को एक लड़की या महिला को तस्करी करने के लिए कहता था. छानबीन में राजेंद्र परिदार द्वारा दीपक को 40 हजार और राजेश को 45 हजार रुपये देने की बात आयी है. इसका रिकॉर्ड भी मोबाइल में मिला है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open