शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बम धमकी: हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को करवाया गया खाली, जानें क्या है पूरा मामला

Share

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रशासन ने एहतियातन पूरा परिसर खाली करवा दिया है। अस्पताल में उपचाराधीन 300 से अधिक मरीजों को भी बाहर निकाला गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के बीच यह धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सुबह एक ई-मेल के माध्यम से यह धमकी भरा संदेश मिला। इसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई।

पूरे परिसर की जारी है तलाशी

धमकी मिलते ही पुलिस, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। दमकल विभाग की टीमें भी तैनात कर दी गईं। स्निफर डॉग की मदद से पूरे चार मंजिला अस्पताल भवन की तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:  साइबर ठगी: शेयर निवेश के झांसे में 14 लाख रुपये की ठगी, सोलन से दो आरोपी गिरफ्तार

पार्किंग में खड़े सभी वाहनों को भी परिसर से बाहर निकाल दिया गया है। मरीजों को अस्पताल के बाहर पेड़ों की छाया में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर बैठाया गया है। तलाशी अभियान पूरा होने तक उन्हें बाहर ही रखा जाएगा।

प्राचार्य को मिली थी धमकी भरी मेल

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डीके वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह कॉलेज पहुंचे तो उन्हें अपनी ई-मेल में धमकी भरा संदेश मिला। इसमें पूरे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें:  Landslide: हिमाचल में कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में, भूस्खलन से सड़क धंसी; यातायात हुआ अवरुद्ध

उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सुरक्षा कारणों से तत्काल परिसर खाली करवाने का निर्णय लिया गया। यह अस्पताल रोजाना एक हजार से अधिक मरीजों की ओपीडी देखता है।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में कई सरकारी भवनों को बम धमकियां मिल चुकी हैं। मंडी उपायुक्त कार्यालय और राज्य सचिवालय शिमला को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं।

उन मामलों में भी पुलिस को कोई अवैध सामग्री नहीं मिली थी। अभी तक इस मामले में भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मेल की जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News