29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बॉलीवुड बहुत जल्द रिलीज करेगा यह छह बड़ी बायोपिक, लोगों को बेसब्री से है इंतजार

Click to Open

Published on:

Six Upcomming Movies: बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्म में रिलीज होने वाली हैं। इनमें अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ से लेकर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में..

Click to Open

यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म के जरिए अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है।

ताली

‘ताली’ में सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं। इसके जरिए वो OTT की दुनिया पर कमबैक करने जा रही हैं। ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म का पोस्टर तो रिलीज हो गया है, लेकिन अब तक इसकी रिलीज के बारे में नहीं बताया गया है।

इमरजेंसी

फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में कंगना रनोट नजर आएंगी। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में हैं।

मैं अटल हूं

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाइफ पर बेस्ड है। इसमें पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के गेटअप में हूबहू उन्हीं के जैसे लग रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है, वहीं कहानी राइटर उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है।

सैम बहादुर

मोस्ट अवेटेड बायोपिक फिल्म ‘सैम बहादुर’ सैम मानेकशॉ के ऊपर आधारित है। इसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं। इसे गुलजार साहब की बेटी मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं।

उर्वशी रौतेला जल्द अपकमिंग बायोपिक ‘परवीन बॉबी’ से एक बार फिर जलवा बिखरने आ रही हैं। इस फिल्म में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लाइफ में हुए सारे किस्से को दिखाया जाएगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open