Mumbai News: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की अदालत में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. सेलिना ने पति पर यौन शोषण, मारपीट और आर्थिक तंगी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कोर्ट से 50 करोड़ रुपये मुआवजे और बच्चों की कस्टडी की मांग की है. अदालत ने इस मामले में पीटर को नोटिस जारी किया है.
निजी अंगों में रॉड डालने की धमकी
सेलिना ने अपनी याचिका में रूह कंपा देने वाली घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीटर झगड़े के दौरान उन्हें दिल्ली गैंगरेप जैसी बर्बरता की धमकी देते थे. वह कहते थे कि वह सेलिना के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल देंगे. याचिका के मुताबिक, पीटर उन पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डालते थे. हद तो तब हो गई जब पति ने अपने करियर के फायदे के लिए उन्हें दूसरे मर्द के साथ सोने को कहा.
आपत्तिजनक तस्वीरें और ब्लैकमेल
पूर्व मिस इंडिया ने दावा किया है कि पीटर ने उनकी बिना कपड़ों वाली तस्वीरें खींच रखी थीं. वह इन तस्वीरों को मीडिया में लीक करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस का आरोप है कि पति ने उनका इस्तेमाल केवल एक वस्तु की तरह किया. पीटर ने धोखे से उनकी कमाई और प्रॉपर्टी पर भी कब्जा कर लिया था. वह बच्चों के सामने उन्हें गंदी गालियां देते थे और नौकरानी कहकर बुलाते थे.
बच्चों के जन्म के बाद घर से निकाला
सेलिना ने बताया कि जुड़वां बच्चों के जन्म के तीन हफ्ते बाद ही पीटर ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. उस वक्त उन्होंने मदद मांगी थी, लेकिन पति ने कलाई पकड़कर उन्हें धक्के मार दिए. फिलहाल सेलिना अपने बच्चों को ऑस्ट्रिया में छोड़कर भारत आ गई हैं. उन्हें डर था कि अगर वह बच्चों को साथ लातीं, तो पति उन पर अपहरण का केस कर देते. अब वह अपने तीन बच्चों की कस्टडी और 10 लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता चाहती हैं.
