Aabha Paul Video: तमाम एक्ट्रेस इन दिनों अपने वर्कफ्रंट से ज्यादा बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। ऐसी ही एक हसीना हैं आभा पॉल। आभा पॉल ने तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना सेक्सी अंदाज दिखाया है।
इसके साथ ही रियल लाइफ में भी ये हसीना बोल्डनेस क्वीन के तौर पर मशहूर है। आभा पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
आभा पॉल जैसे सीरीज में बोल्ड सीन देती हैं उसी तरह से सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। उनके फैंस नकी फोटोज को खूब लाइक करते हैं। अब उनका लेटेस्ट लुक भी काफी बोल्ड दिखाई दे रहा है। इस दौरान आभा पॉल बैकलेस ब्लाउज में साड़ी बांधती दिखाई दे रही है। लोगों का ईमान बहकाने के लए आभा पॉल का ये एक वीडियो ही काफी लग रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग आभा पॉल की फोटो और वीडियो की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। आभा का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरों से पटा रहता है। वहीं आभा पॉल के इस वीडियो को प्ले करने वालों के भी पसीने छूट रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आभा पॉल का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है। आभा पॉल को लोग लोलिता भाभी के नाम से जानते हैं। आभा पॉल की ने कई वेब सीरीज में काम किया है ‘मस्तराम’, ‘हाय तौबा’ और ‘लोलिता पीजी हाउस’. इन सीरीज में आभा ने खूब बोल्ड सीन दिए हैं।