शनिवार, जनवरी 17, 2026
8.5 C
London

BMC Election: राज ठाकरे का बड़ा धमाका! ‘धोखे से जीते तो नहीं मानेंगे चुनाव’, वोटिंग मशीन पर उठाया सवाल

Mumbai News: महाराष्ट्र में चल रहे नगर निगम चुनावों के बीच सियासत गरमा गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने मतदान के दिन बड़ा बम फोड़ा है। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। राज ठाकरे ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर धोखे से सत्ता हासिल की गई, तो वे इस चुनाव को वैध नहीं मानेंगे। मुंबई में वोट डालने के बाद उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए।

‘पाडु’ मशीन का रहस्य और राज का गुस्सा

राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में एक नई मशीन ‘पाडु’ (PADU) का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि वोटिंग के लिए इस मशीन का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि पहले वीवीपैट (VVPAT) को लेकर चर्चा थी, अब अचानक यह नई मशीन आ गई। राज ठाकरे ने गुस्से में कहा कि विपक्ष को खत्म समझा जा रहा है और सरकार मनमाने ढंग से चुनाव करा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत सफाई मांगी है।

यह भी पढ़ें:  सचिन पायलट: निर्वाचन आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, वोट चोरी के सबूतों की अनदेखी का आरोप

सैनिटाइजर से मिट रही स्याही?

एमएनएस प्रमुख ने बोगस वोटिंग की आशंका भी जताई है। उन्होंने दावा किया कि वोटिंग के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही सैनिटाइजर से मिट रही है। उनके मुताबिक, पहले अलग स्याही इस्तेमाल होती थी, लेकिन अब नई पेन का यूज हो रहा है। शिकायतें मिल रही हैं कि लोग स्याही मिटाकर दोबारा वोट डालने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों से अपील की है कि वे मतदान केंद्रों पर पूरी तरह सतर्क रहें। एक व्यक्ति को दो बार वोट करते पकड़ा भी गया है।

ठाकरे बंधु एक साथ, पुणे में पवार का ‘पॉवर गेम’

इस बार का चुनाव बेहद खास है। बीएमसी की सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने हाथ मिला लिया है। दोनों भाई ‘भूमिपुत्र’ के मुद्दे पर साथ आए हैं। वहीं, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में अलग ही खेल हो गया है। वहां अजित पवार और शरद पवार के गुट एक हो गए हैं। पुणे में पवार गुट ने भाजपा के खिलाफ साझा मोर्चा खोला है। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना वहां अकेले लड़ रही है।

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, तीन गाड़ियों में लगी आग; मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

कल आएंगे नतीजे, किसकी होगी मुंबई?

राज्य के 29 नगर निगमों में आज वोटिंग हो रही है। मुंबई, पुणे, नागपुर और ठाणे जैसे बड़े शहरों में मुकाबला कड़ा है। कुल 3.48 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। वोटिंग शाम 5.30 बजे खत्म होगी। इसके तुरंत बाद शुक्रवार, 16 जनवरी को वोटों की गिनती शुरू होगी। मुंबई महानगर पालिका देश की सबसे अमीर मनपा है, इसलिए यहां की जीत सभी दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।

Hot this week

Mandi Shocker: सड़क किनारे इस हाल में मिली नवजात की लाश, मंजर देख कांप उठेगी रूह!

Himachal News: मंडी शहर में मानवता को शर्मसार करने...

Bilaspur: जंगल से लकड़ी काटकर घर में छिपा बैठा था तस्कर, वन विभाग ने ऐसे फोड़ा भांडा

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में वन...

शिमला में फट गई जमीन: आधी रात को सड़क पर आए 15 परिवार, टनल ब्लास्टिंग से मचा हड़कंप

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विकास...

पुलिस: पकड़ी गई अवैध शराब राजस्थान में बेचने की थी तैयारी

Haryana News: हिसार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का...

Related News

Popular Categories