26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

भाजपा का बड़ा दावा; कर्नाटक में 3 महीने में गिर जाएगी सरकार, कहा, दम है तो RSS को बैन करके दिखाओ

Click to Open

Published on:

BJP Attack Congress on RSS Ban कांग्रेस द्वारा आरएसएस और बजरंग दल पर बैन लगाने की बात पर भाजपा ने आज जमकर हमला बोला है। मंत्री प्रियांक खरगे के बयान पर तीखी टिप्पणी करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अगर कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।

Click to Open

आरएसएस पर बैन की चुनौती

बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस ‘प्रतिशोध की राजनीति’ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब कभी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। पूर्व सीएम ने कहा, मैं कांग्रेस को फिर चुनौती देता हूं, वो ऐसा फिर करके देखें।

कर्नाटक में कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे की टिप्पणी पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री आर. अशोक ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा, ”आपके पिता आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने में असमर्थ थे, दादी द्वारा नहीं किया गया। यहां तक कि आपके परदादा भी नहीं कर सके तो अब आप क्या कर सकते हैं?”

तीन महीने में गिरेगी सरकार

भाजपा नेता अशोक ने कहा कि कांग्रेस का कभी संसद में बहुमत था और देश के 15-20 राज्यों में सरकारें थीं, लेकिन ऐसी बातों के कारण की कांग्रेस का बुरा हाल है। हिम्मत है तो आरएसएस पर प्रतिबंध लगाओ, तुम्हारी सरकार तीन महीने भी नहीं चलेगी।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open