9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा बनाएगी सरकार, मेघालय में एनपीपी से होगा गठबंधन

Delhi News, एजेंसी: नार्थ ईस्‍ट के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए चुनाव 2023 के लिए काउंटिंग जारी है. यहां अभी तक आए परिणामों के अनुसार त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार की तस्‍वीर साफ हो रही है.

त्रिपुरा में बीजेपी दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है तो वहीं नागालैंड में वह NPP के साथ गठबंधन कर सत्‍ता में लौट रही है. अभी मेघालय में त्रिशंकु सरकार की स्थिति बन रही है.

चुनावी परिणामों के साथ जानिए 10 बड़ी बातें

मेघालय में त्रिशंकु की स्थिति है, यानी किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे हालात में मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है.

मेघालय में सरकार को लेकर परिणामों के रुझान मिलते ही कई अटकलें थीं. असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा ने भी ट्वीट किया था. इसमें उन्‍होंने मेघालय भाजपा इकाई को कहा था कि राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में नई सरकार के लिए NPP का समर्थन करने की बात कही है.

मेघालय में सीएम कॉनराड संगमा वेस्‍ट गोरा हिल्‍स की दक्षिण तुरा सीट से जीत गए हैं तो वहीं नागालैंड में नेफ्यू रियो को कोहिमा की उत्‍तरी अंगामी सीट पर जीत मिली है.

मेघालय बीजेपी अध्‍यक्ष अर्नेस्‍ट मौरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी ने मेघालय में दहाई का आंकड़ा पार करने जा रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है. यहां भाजपा को बहुमत नहीं मिल सका है, लेकिन वह सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकती है.

त्रिपुरा में भाजपा अभी तक 18 सीटों को जीत चुकी है तो वह 15 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआईएम 2 सीटें जीतकर 9 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. टिपरा मोथा पार्टी 8 पर जीती और 4 पर आगे चल रही है.

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीते. त्रिपुरा में वे राज्‍य के सीएम उम्‍मीदवार थे. भाजपा ने उन्‍हीं के फेस पर यह चुनाव लड़ा था.

त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और दोनों राज्‍यों की जनता का आभार जताया. उन्‍होंने कहा कि ये स्थिरता और कास के लिए वोट है. भाजपा आगे भी काम करते रहेगी. दोनों राज्‍यों के भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार, उन्‍होंने मेहनत की. हमें उन पर गर्व है.

नागालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 उम्‍मीदवार जीत गए हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अभी और लोगों के जीतने की प्रतीक्षा है. सभी NDA का समर्थन करेंगे.

एनडीपीपी की हेखानी जाखलू नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचा. नागालैंड की हेकानी जाखालू ने दीमापुर-3 सीट जीत ली. वे नागालैंड की पहली महिला MLA बन गई हैं. यह राज्‍य 1963 में बना था, लेकिन आज दिनांक तक यहां से कोई महिला प्रतिनिधि चुनाव जीत नहीं पाई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 8 बजे बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचेंगे और वे नार्थ ईस्‍ट राज्‍यों में आए चुनावी परिणामों को लेकर भाषण देंगे.

Latest news
Related news