बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

BJP: ‘जय हिंद’ बोला फिर मांगी माफी, केरल की इस घटना पर क्यों भड़की पार्टी?

Share

Thiruvananthapuram News: केरल में निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह चर्चा में है. यहां एक काउंसलर ने ‘जय हिंद’ का नारा लगाया और फिर माफी मांग ली. इस घटना पर BJP ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी ने इसे वामपंथियों का ‘डर का कल्चर’ बताया है. यह मामला अब सियासी तकरार में बदल गया है.

शपथ ग्रहण में क्या हुआ?

राजधानी के कुराक्कन्नी वार्ड से अखिला जीएस ने जीत दर्ज की है. शपथ लेने के बाद जश्न के दौरान उन्होंने ‘जय हिंद’ का नारा लगाया. हालांकि, नारा लगाने के तुरंत बाद वह असहज हो गईं. उन्होंने इसके लिए वहां माफी मांग ली. इसके बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें दिलासा दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश से प्यार करने वाला कोई भी यह नारा लगा सकता है.

यह भी पढ़ें:  डोनाल्ड ट्रंप: पुतिन के जाते ही अमेरिका एक्टिव, भारत भेजी अपनी खास डिप्लोमेट

BJP ने बताया ‘डर का कल्चर’

माफी मांगने की खबर मिलते ही BJP नेता राजीव चंद्रशेखर भड़क गए. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि का ‘जय हिंद’ कहने पर माफी मांगना शर्मनाक है. उन्होंने इसे लेफ्ट पार्टियों द्वारा बनाया गया ‘डर का कल्चर’ बताया. चंद्रशेखर ने कहा कि यहां देश के लिए प्यार जताने पर भी बेइज्जती झेलनी पड़ती है. BJP का आरोप है कि कांग्रेस और वामपंथी दल दूसरों को सहिष्णुता का ज्ञान देते हैं, लेकिन खुद इसका पालन नहीं करते.

यह भी पढ़ें:  मेघालय में बांग्लादेशी गिरोह का हमला, बीएसएफ ने चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार

‘देश प्रेम के लिए माफी नहीं’

राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि BJP का हर मलयाली को संदेश है कि वे देश प्रेम के लिए माफी न मांगें. सबको भारत पर गर्व करना चाहिए. बता दें कि पिछले कुछ समय से ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ पर राजनीति तेज है. संसद के शीतकालीन सत्र में भी BJP ने इन मुद्दों पर विपक्ष को घेरा था. अब केरल की इस घटना ने सियासी आग को और हवा दे दी है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News