
किसान आंदोलन के समर्थन में आए एक ओर बीजेपी नेता छोड़ी, गाड़ी उतारा झंडा
फतेहाबाद. जिले के गांव दौलतपुर में आज किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के नेता शामिल हुए. इस पंचायत में फतेहाबाद से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि आज किसान और भाईचारे को बचाने का समय है. इसलिए आज मैं अपने साथियों के साथ बीजेपी से अपना त्यागपत्र देता हूं और किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा.
पार्टी छोड़ने के साथ ही पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने अपनी गाड़ी से बीजेपी की झंडी को हटा दिया और किसानों का झंडा लगाया. पूर्व विधायक ने जैसे ही गाड़ी से बीजेपी की झंडी उतारी तो उनके समर्थकों ने बीजेपी के झंडे को पैरों तले रौंद कर अपना विरोध जताया. पार्टी छोड़ने के साथ-साथ पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बड़ा ऐलान यह भी किया कि किसान आंदोलन में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए गांव के हर घर से एक सदस्य की मौजूदगी लेकर एक बड़ा काफिला दिल्ली रवाना होगा और रणनीति बनाकर मैं खुद भी दिल्ली जाऊंगा.