साल के अंतिम दिन राजधानी शिमला के नजदीक कसुम्पटी में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक उच्च अधिकारी पर हमला करने का मामला सामने आया है। अधिकारी पर हमला करने के बाद कार्यकर्ता फरार है। पुलिस ने कार्यकर्ता द्वारा एक सरकारी अधिकारी के साथ उनके कार्यालय में हमला और मारपीट करने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच व मिली शिकायत के अनुसार गौरव शर्मा निवासी शिमला वीरवार को किसी कार्य को लेकर कसुम्पटी स्थित एसडीए कॉम्पलैक्स में सरकारी विभाग के कार्यालय में पहुंचा और वहां बैठे अधिकारी के साथ किसी विषय पर बहसबाजी करने लगा।
इस दौरान उक्त व्यक्ति ने अधिकारी पर बात-बात में हमला भी कर दिया। वहीं जब तक अन्य कर्मचारी अधिकारी के कमरे तक पहुंचे तब तक वह वहां फरार हो गया। पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है तथा व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह व्यक्ति अधिकारी से किस काम को लेकर मिलने गया था और उसने अधिकारी पर हमला क्यों किया।