Shimla News: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अब अपने नए और आधुनिक मुख्यालय के निर्माण की तैयारी कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 से 18 दिसंबर के बीच इसका शिलान्यास कर सकते हैं। इसके साथ ही शिमला में एक विशाल जनसभा की भी योजना है। इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी प्रदेश में अपनी सियासी ताकत दिखाएगी।
दिल्ली हेडक्वार्टर जैसी होंगी सुविधाएं
प्रदेश का यह नया कार्यालय दिल्ली स्थित मुख्यालय की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह चार मंजिला इमारत पूरी तरह हाईटेक होगी। इसमें मीडिया सेंटर, डिजिटल मीटिंग रूम और आईटी वॉर रूम जैसी सुविधाएं होंगी। पार्टी चाहती है कि यह भवन अगले कई दशकों तक संगठन की रीढ़ बना रहे। यहां विधानसभा चुनाव और प्रशिक्षण से जुड़े बड़े काम आसानी से हो सकेंगे। बीजेपी इसे संगठन की मजबूती के तौर पर देख रही है।
कांग्रेस सरकार पर पलटवार की योजना
इस आयोजन के पीछे पार्टी की एक बड़ी रणनीति भी है। राज्य की कांग्रेस सरकार अपने तीन साल का जश्न मना रही है। इसके जवाब में बीजेपी नड्डा के दौरे से शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है। आने वाले दिनों में नगर निकायों के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में यह शिलान्यास और जनसभा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेगी।
हवाई अड्डे के पास बनेगी इमारत
नए भवन के लिए शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के पास 14 बीघा जमीन चुनी गई है। यह जगह शहर की भीड़भाड़ से दूर है। यहां पार्किंग और सड़क कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा मिलेगी। जमीन चयन के बाद अब प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
