शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

BJP: केरल में खिला कमल, पूर्व IPS आर श्रीलेखा बन सकती हैं पहली मेयर; जानें कौन है यह शख्सियत

Share

Thiruvananthapuram News: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में BJP ने इतिहास रच दिया है। पार्टी ने नगर निगम चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। अब सबकी नजरें पूर्व आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा पर टिकी हैं। चर्चा है कि वह बीजेपी की तरफ से शहर की पहली मेयर बन सकती हैं। आर श्रीलेखा ने सस्थमंगलम वार्ड से भारी मतों से चुनाव जीता है। BJP ने वामदलों के 45 साल पुराने किले को ढहा दिया है।

45 साल बाद खत्म हुआ लेफ्ट का राज

स्थानीय निकाय चुनावों में BJP को ऐतिहासिक सफलता मिली है। पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने शहर में 45 साल से चल रहे लेफ्ट के शासन को खत्म कर दिया है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन के 101 वार्डों में से BJP ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ को सिर्फ 29 सीटें मिलीं। कांग्रेस के यूडीएफ ने 19 सीटें जीतीं, जबकि दो सीटें निर्दलीयों के पास गईं। BJP ने इस बार केरल में पूरी ताकत झोंक दी थी।

यह भी पढ़ें:  8वां वेतन आयोग: क्या 2026 से लागू होगी नई सैलरी? सरकार ने संसद में बताई सच्चाई

मेयर पद की सबसे बड़ी दावेदार

श्रीलेखा को मेयर पद के लिए एनडीए का चेहरा माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पार्टी की पहली पसंद हैं। जीत के बाद श्रीलेखा ने मीडिया से बात की। उन्होंने भारी समर्थन के लिए वोटरों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सस्थमंगलम में इतनी बड़ी जीत पहले कभी नहीं देखी गई। मेयर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। आर श्रीलेखा हाल ही में BJP में शामिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें:  पीएम किसान: 20वीं किस्त 18 जुलाई को बिहार से जारी होने की उम्मीद, जानें ताजा अपडेट और लिस्ट में कैसे देखें नाम

कौन हैं आर श्रीलेखा?

आर श्रीलेखा केरल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। वह 1987 बैच की अधिकारी रही हैं। उनका पुलिस करियर तीन दशक से ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने सीबीआई, क्राइम ब्रांच और विजिलेंस जैसे विभागों में काम किया है। साल 2017 में वह केरल की पहली महिला डीजीपी बनीं। दिसंबर 2020 में वह रिटायर हुईं। अक्टूबर 2024 में उन्होंने BJP की सदस्यता ली। उनका कहना है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News