
बिटिया फॉउंडेशन की अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने किया बन्दना चंदेल को सम्मानित
बिटिया फाउंडेशन कार्यालय बरमाना में राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया। जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के लिए बेटियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने बन्दना चंदेल को सम्मानित किया। बन्दना चंदेल कांश्य पदक सीनियर स्टेट कब्बडी चैंपियनशिप 2017, गोल्ड मेडल (सवर्ण पदक) उत्तरी भारत अन्तर यूनिवर्सिटी कब्बडी चैंपियनशिप 2018 शिमला हिमाचल प्रदेश, गोल्ड मेडललिस्ट (सवर्ण पदक विजेता) आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी कब्बडी चैंपियनशिप 2018 शिमला हिमाचल प्रदेश जीत चुकी है। बन्दना चंदेल का जन्म शाहतलाई (बाबा बालक नाथ) में हुआ, इनका एक भाई है, इनके पिता जी बीनेसमेन है, इनकी माँ का देहांत 12 साल पहले हुआ था।
आज कल बन्दना चंदेल जालपा कबड्डी अकादमी कसोल (कोल डैम) में कोचिंग ले रही है। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने कहा की आज के समय में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमे अपना योगदान देना चाहिए। जहाँ आज बेटियों को अपनी जिंदगी में यह फैसला लेना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें क्या करना है जिस बजह से बेटियां छोटी उम्र में ही शादी और गलत रास्ते की तरफ आकर्षित हो जाती है, जबकि उनको अच्छे बुरे का भी पता नहीं होता है। वहीँ हमारी कुछ बेटियां अपने आप को खेल जगत में ले जा रही है जो की बहुत ही अच्छी बात है। हम ऐसी बच्चियों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में कंचन चंदेल, सुभाष ठाकुर, हरीश धीमान, रीतू, बेबी खान, सानिध्य कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।