Birthday Special: टीवी इंडस्ट्री के सबसे रईस एक्टर में शुमार किए जाने वाले राम कपूर, 1 सिंतबर को अपना पचासवां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1973 में नई दिल्ली में हुआ था ।
राम ने टीवी सीरियल के साथ फिल्मों में भी काम किया है।

राम कपूर ने गोलमाल रिटर्नस, हमशक्लस स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लवयात्री, कुछ-कुछ लोचा है, जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है।

राम कपूर टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार माने जाते हैं। उन्हें टीवी सीरियल कसम से और बड़े अच्छे लगते हैं के लिए तीन बार भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा वे दो बार इंडियन टेली अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके हैं।
टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ( Bade Acche Lagte Hain ) में साक्षी तंवर के साथ उनका लिपलॉक और 17 मिनट का इंटीमेट सीन खासा विवादों में रहा था ।

एकता कपूर का बेहद पॉप्युलर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर (राम) और साक्षी तंवर और ( प्रिया ) ने लीड रोल निभाया था।

इसमें राम और प्रिया की रोमांटिक जोड़ी घर- घर में फेमस हो गई थी । दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब प्यार दिया था ।
इस शो की पॉप्युलैरिटी को भुनाते हुए एकता कपूर ने राम कपूर और प्रिया पर 17 मिनट लंबा बेडरूम सीन फिल्माया था।

एक पूरे एपिसोड में राम कपूर और साक्षी तंवर को बेहद sensuous तरीके से एक दूसरे से रोमांस करते हुए दिखाया गया था।

इस सीन में राम और प्रिया का लिपलॉक भी था। टीवी पर इस शो के प्रसारण के बाद खासा हंगामा भी हुआ था।

बड़े अच्छे लगते हैं’ में अश्लीलता परोसने के लिए शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को माफी भी मांगनी पड़ी थी।