15.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 2, 2023

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती, पीएम मोदी, खड़गे समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

- विज्ञापन -

Indira Gandhi Jayanti: आज 19 नवंबर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार देश की प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ”देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.” साहस, सादगी और महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल रहीं इंदिरा जी को आज पूरा देश याद कर रहा है। हम सभी उनके उत्कृष्ट कार्य को सदैव याद रखेंगे।

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘शक्ति स्थल’ पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस वीडियो को जारी करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘आज पूरा देश भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी को याद कर रहा है, जो ताकत, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल थीं।’

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” क्षमा वीरों का गुण है। इंदिरा गांधी , भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की एकता व अखंडता को संजाएं रखने में व हमारे देश को सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने में, उन्होंने भारत के लिए कुशल नेतृत्व, सच्ची निष्ठा और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लगातार परिचय दिया और देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका जीवन, देश के लिए उनका समर्पित कर्त्तव्य व अदम्य साहस करोड़ों भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।”

क्षमा वीरों का गुण है।

~ इंदिरा गांधी

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी की जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े