Tamil Nadu News: केरल में बर्ड फ्लू फैलने की खबरों ने पड़ोसी राज्यों की नींद उड़ा दी है। तमिलनाडु का नमक्कल जिला, जो अंडों का गढ़ माना जाता है, अब हाई अलर्ट पर है। यहाँ के पोल्ट्री फार्म मालिकों ने बीमारी को रोकने के लिए कमर कस ली है। यह क्षेत्र देश के सबसे बड़े अंडा उत्पादन केंद्रों में से एक है।
गाड़ियों की सघन जांच और सख्ती
नमक्कल में करीब 1,500 पोल्ट्री फार्म हैं। यहाँ से देश-विदेश में अंडे सप्लाई होते हैं। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। सरकार ने बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पोल्ट्री ले जाने वाली गाड़ियों की जांच हो रही है। फार्म मालिक पथसारथी ने बताया कि सुरक्षा नियम सख्त कर दिए गए हैं। मुर्गियों को सुरक्षित माहौल में रखा जा रहा है।
केरल की गाड़ियों पर खास नजर
फार्म में घुसने से पहले फीड और अंडे वाली गाड़ियों को कीटाणुरहित किया जाता है। केरल से आने वाले वाहनों पर खास सावधानी बरती जा रही है। एक किसान ने बताया कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और सफाई बहुत जरूरी है। गंदगी और खराब फीड से संक्रमण फैलता है। इसलिए फार्म में लगातार निगरानी की जा रही है।
रोजाना 50 लाख अंडों का निर्यात
पोल्ट्री एसोसिएशन के वल्सन परमेश्वरन ने बताया कि इंडस्ट्री पूरी तरह तैयार है। यहाँ से रोज 50 लाख से ज्यादा अंडे बाहर भेजे जाते हैं। एक्सपोर्ट वाले फार्म में सुरक्षा मानक बहुत कड़े हैं। हर 21 दिन में मुर्गियों की जांच होती है। पानी को भी ट्रीट किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि नमक्कल का बॉर्डर केरल से नहीं लगता है। फिर भी बर्ड फ्लू को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
