शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बिलासपुर: स्कूली बच्चे की आंख में घुसी पेंसिल, हालत गंभीर; दादा ने दर्ज करवाई शिकायत

Share

Himachal Pradesh News: बिलासपुर जिले में एक आठ वर्षीय बच्चे की आंख में पेंसिल घुसने से गंभीर घटना हुई है। यह घटना उपमंडल झंडूता के गांव बैहरन में स्कूल से लौटते समय हुई। बच्चे को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

खेलते समय लगी चोट

22 अगस्त को स्कूल से लौटने के बाद बच्चा गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान एक बच्चे ने लकड़ी की कच्ची पेंसिल उसकी बाईं आंख में घुसा दी। इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चे को तुरंत चिकित्सीय सहायता के लिए ले जाया गया। पहले उसे घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:  वाराणसी: महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते पकड़ी, कहा- 'दीवाली का खर्च कैसे चलेगा'

बिलासपुर से शिमला रेफरल

घुमारवीं अस्पताल से बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल जांच की। जांच में चोट को गंभीर पाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बच्चे के दादा बलदेव सिंह ने थाना झंडूता में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: ढाबे में रोटी पर थूकने का वायरल वीडियो, पुलिस जांच में जुटी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News