शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Bilaspur News: मंदिर के पास अवैध ठेका खोलने पर विवाद, नकली अधिकारी भेजने का आरोप

Share

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक शराब ठेके को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। घुमारवीं उपमंडल के ग्लासी गांव में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नकली अधिकारी भेजकर उन्हें डराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह ठेका मंदिर के निकट खोला गया है जो नियमों के खिलाफ है।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेका एक मंदिर के बहुत करीब स्थित है। इस कारण से ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे थे। विरोध के दौरान एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा। उसने स्वयं को आबकारी विभाग का निरीक्षक बताया। उसने ग्रामीणों को दूरी नापकर फैसला सुनाने का वादा किया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शिमला में तराजू लेकर नशा बेच रहा था युवक, पुलिस ने 2.290 किलो चरस सहित किया गिरफ्तार

नकली अधिकारी का पर्दाफाश

दूरी नापने के बाद पाया गया कि ठेका वास्तव में नियमों का उल्लंघन कर रहा है। जब ग्रामीणों ने ठेका बंद करने की मांग की तो व्यक्ति का रवैया अचानक बदल गया। उसने ग्रामीणों को धमकाना शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने मीडिया को बुला लिया।

पहचान दिखाने में विफल

मीडिया कर्मियों के पूछने पर वह व्यक्ति अपनी पहचान साबित नहीं कर पाया। वह कोई भी विभागीय दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। इससे स्पष्ट हो गया कि वह ठेकेदार द्वारा भेजा गया कोई व्यक्ति था। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन से इसकी शिकायत की।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल आपदा: स्यांज में ट्रांसफार्मर और अस्पताल को खतरा, ठेकेदार घटिया सामग्री से कर रहा दीवार का निर्माण

अधिकारियों ने किया स्पष्ट

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं भेजा गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी छानबीन की जाएगी। दोषियों के खिलाफ क appropriate action लिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच की मांग की है। उनका आरोप है कि ठेकेदार नियमों को openly तोड़ रहा है। अब वह ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए नकली अधिकारियों का सहारा ले रहा है। उन्होंने ठेके को तुरंत बंद करने की मांग की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News