शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बिलासपुर: सेना के जवान की रहस्यमयी मौत, पुलिस ने बरामद किए नशीले पदार्थ

Share

Bilaspur News: सदर क्षेत्र के नैणगुजरां में भारतीय सेना के जवान चूड़ामणि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह महज दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे कंदरौर अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। एम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम का इंतजार

मृतक की यूनिट से टीम के आने का इंतजार है। टीम के बिलासपुर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घुमारवीं थाना पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलते ही एम्स पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है।

नशीले पदार्थों के साथ दो युवक गिरफ्तार

बरमाणा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस गश्त के दौरान एक युवक के संदिग्ध व्यवहार पर नजर पड़ी। उसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और एक पुड़िया फेंक दी। पुड़िया से 2.03 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: कुनिहार पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टा तस्करी में किया गिरफ्तार, जांच जारी

दूसरे मामले में गिरफ्तारी

दूसरे मामले में पुलिस ने एक्स सर्विसमैन ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पार्किंग ग्राउंड से 34 वर्षीय लीलाधर को गिरफ्तार किया। उसने भी पुलिस को देखकर एक पुड़िया फेंक दी, जिसमें से 2.01 ग्राम चिट्टा मिला। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गंभर खड्ड से अज्ञात शव बरामद

स्वारघाट थाना क्षेत्र में गंभर खड्ड से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने शव को खड्ड में तैरते देखा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद किया। शव पूरी तरह से गल चुका था, जिससे पहचान संभव नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: चुराह विधायक के बद्दी संबंधी बयान पर सोशल मीडिया पर मचा तूफान, युवती से छिड़ी जंग

झबोला में अवैध शराब की बरामदगी

तलाई पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में झबोला गांव से अवैध शराब बरामद की। प्रदीप कुमार के घर की तलाशी में 29 गत्ता पेटियां और 19 शीशे की बोतलें देशी शराब मिलीं। आरोपी के पास शराब का कोई लाइसेंस नहीं था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

धमकी देने पर केस दर्ज

तलाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में परिवार को गाली-गलौज दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कर्मचंद ने बताया कि आरोपी शराब पीकर उसके घर के आंगन में आया और बिना वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News