26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा कैलेंडर किया जारी, 1.70 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती

Click to Open

Published on:

BPSC teacher recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। 19, 20, 26 और 27 अगस्त को एग्जाम होगा। रिजल्ट नवंबर में आ सकता है। विज्ञापन जारी होने से पहले संभावित तिथि की घोषणा की गई है। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। भाषा की परीक्षा कॉमन होगी। 

Click to Open

प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 79 हजार सीटों में 50 % सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35 % महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पहले से सभी नियुक्तियों में चला आ रहा है। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।    

उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी

बीपीएससी से होने वाली विद्यालय शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा शिथिल कर दी गयी है। अब परीक्षा के लिए उनकी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी। यही नहीं 2019 में एसटीईटी पास करने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पहले प्रयास के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

परीक्षा के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि नियुक्ति के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा होनी है, इसलिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो से तीन घंटें पहले बुलाया जाएगा। बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा हॉल में सभी का मिलान होगा। लड़कियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय में केंद्र होगा। केन्द्रों पर जैमर लगेंगे। अभ्यार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खुलेगा, जिसकी वीडियोग्राफी होगी। कदाचार पर पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

बीपीएससी से होने वाली विद्यालय शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा शिथिल कर दी गयी है। अब परीक्षा के लिए उनकी उम्र सीमा की बाध्यता नहीं होगी। यही नहीं 2019 में एसटीईटी पास करने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पहले प्रयास के लिए उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार ने 1.78 लाख शिक्षक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की थी।

बिहार में 178026 शिक्षकों की होनी है भर्ती- 

बीपीएससी ने 1 लाख 78 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैबिनेट में कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8,  हाईस्कूल और 11वीं 12वीं के अलग-अलग संवर्गो  में शिक्षकों का पद सृजन किया गया है। पहली से पांचवी कक्षा के लिए 85,477 पद,  कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद सृजन की स्वीकृति मिली है। नवमी, दसवीं और ग्यारहवीं बारहवीं के लिए कुल 90804 पदों के सृजन पर स्वीकृति की मिली है। 

शिक्षा विभाग इस समय 1.78 लाख विद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में जुटा है। इन पदों पर नियुक्ति की अधिचायना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजनी है। इसके बाद वहां से विज्ञापन निकालकर नियुक्ति प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले ही नियुक्ति के लिए बीपीएससी को प्राधिकृत कर दिया है। इसके बाद बीपीएससी अपने स्तर से इसकी तैयारी में जुट गया है। सभी पदों के लिए अधिचायना प्राप्त होने के बाद वह नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा। इसके पहले विज्ञापन निकाला जाएगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open