Bihar News: इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को बिहार से गुजरने वाली 5 नई अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों के शुरू होने से यूपी, दिल्ली और मुंबई का सफर बेहद आसान हो जाएगा। रेलवे ने इनका स्टॉपेज पटना समेत बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर तय किया है। हालांकि, अभी विस्तृत समय-सारणी का इंतजार है।
बनारस और हावड़ा रूट पर मिली राहत
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 22588 और 22587 बनारस से सियालदह के बीच चलेगी। यह ट्रेन बनारस से रविवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं, सियालदह से यह सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए इसका ठहराव पटना में भी दिया गया है।
इसके अलावा, हावड़ा से आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 13065 और 13066 साप्ताहिक रूप से चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। बिहार में इसका स्टॉपेज भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और गया जंक्शन पर दिया गया है।
मुंबई और बंगाल का सफर होगा सुहाना
मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है। अमृत भारत ट्रेन 11031 और 11032 पनवेल (मुंबई) और अलीपुरद्वार (बंगाल) के बीच चलेगी। यह ट्रेन पनवेल से सोमवार और अलीपुरद्वार से गुरुवार को खुलेगी। इस रूट पर बिहार के कई शहरों को जोड़ा गया है। बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र और सोनपुर में इसका ठहराव होगा। इसके साथ ही यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार और किशनगंज में भी रुकेगी।
पूर्वोत्तर भारत से जुड़ेगा बिहार
डिब्रूगढ़ से गोमती नगर के बीच गाड़ी संख्या 15949 और 15950 सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शुक्रवार और गोमती नगर से रविवार को चलेगी। बिहार में यह किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया और खगड़िया में रुकेगी। इसके अलावा बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा और सीवान में भी इसका स्टॉपेज है।
इसी तरह कामाख्या से रोहतक के बीच गाड़ी संख्या 15671 और 15672 भी शुरू हो रही है। यह कामाख्या से शुक्रवार और रोहतक से रविवार को रवाना होगी। बिहार में इसका ठहराव किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा स्टेशनों पर दिया गया है।
बिहार में पहले से दौड़ रही हैं ये ट्रेनें
बिहार में अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Train) का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में फिलहाल 10 ऐसी ट्रेनें सेवाएं दे रही हैं। इनमें दरभंगा-आनंद विहार, सहरसा-लोकमान्य तिलक और राजेंद्रनगर-नई दिल्ली प्रमुख हैं। इसके अलावा बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-गोमतीनगर, मालदा टाउन-गोमतीनगर और सीतामढ़ी-दिल्ली रूट पर भी ये ट्रेनें चल रही हैं। गया-दिल्ली और जोगबनी-ईरोड के बीच भी यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिल रही है।

