शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Bihar News: जमुई में हैवानियत, महादलित छात्र को नंगा करके पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Share

Bihar News: जमुई जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां दबंगों ने एक महादलित युवक को नंगा करके बेरहमी से पीटा। यह घटना Bihar News की सुर्खियों में बनी हुई है। आरोपियों ने इस बर्बरता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला टाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव का है। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

कड़ाके की ठंड में उतार दिए कपड़े

वायरल वीडियो में दरिंदगी साफ देखी जा सकती है। आरोपियों ने कड़ाके की ठंड में युवक को पकड़ा और उसके सारे कपड़े उतरवा दिए। उन्होंने उसे खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। पीड़ित की पहचान अभिषेक पासवान के रूप में हुई है। वह भाटचक गांव का रहने वाला है और इंटरमीडिएट का छात्र है।

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश न्यूज: दलित युवती को 25 साल बाद मिला इंसाफ, अदालत ने रेप के दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा

पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम

यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। अभिषेक किसी काम से मनियड्डा गांव गया था। वहां मोंटी सिंह और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया। इसके बाद उन्होंने छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया। यह क्षेत्र लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का संसदीय क्षेत्र है। Bihar News में कानून-व्यवस्था पर इस घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

मामला तूल पकड़ते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक वीडियो हटाने के लिए पत्र लिखा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  ड्रामा, डिलीवरी और डॉग की एंट्रीः जानें संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News