शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Bihar News: कुत्ते को पहनाया भगवा और काट ली अपनी चोटी, जानें क्यों भड़का बीजेपी ‘भक्त’

Share

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रशासन की कार्रवाई से नाराज एक युवक ने सबके सामने अपनी चोटी काट ली। इतना ही नहीं, गुस्से में आकर उसने अपना भगवा गमछा एक कुत्ते को पहना दिया। यह युवक खुद को पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कट्टर समर्थक बताता था। Bihar News में इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

चाय की दुकान पर चला बुलडोजर

बेगूसराय के लोहिया नगर गुमटी के पास प्रशासन ने सरकारी जमीन खाली कराने का अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों और झोपड़ियों को तोड़ दिया गया। इसी क्रम में कुंदन महतो नामक व्यक्ति की चाय की दुकान और घर पर भी बुलडोजर चला। कुंदन का कहना है कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के यह कार्रवाई की है। इस दुकान से ही उसके 50 सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण होता था। अब पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

यह भी पढ़ें:  लालकृष्ण आडवाणी: 98 वर्ष के हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

गिरिराज सिंह को मानता था आदर्श

कुंदन महतो ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया। उसने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपना आदर्श मानता था। मंत्री की तरह ही उसने पिछले 10 साल से सिर पर ‘टिक्की’ (शिखा) रखी हुई थी। वह भाजपा और एनडीए सरकार का बड़ा समर्थक था। लेकिन, जब उसका आशियाना उजड़ गया, तो उसका सरकार से भरोसा उठ गया। Bihar News की सुर्खियों में आए कुंदन ने कहा, “जब घर ही नहीं बचा, तो यह चोटी रखकर क्या करूंगा?”

कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा

नाराजगी जाहिर करते हुए कुंदन ने अपनी चोटी काट दी। उसने गले में पहने भगवा गमछा को उतारकर वहां खड़े एक कुत्ते को पहना दिया। उसने कहा कि उसे अब ऐसी सरकार और ऐसे प्रतीकों से नफरत हो गई है। कुंदन ने कहा कि सरकार ने उसका दिल तोड़ दिया है। बुलडोजर की इस कार्रवाई ने उसे बागी बना दिया है।

यह भी पढ़ें:  पुलिस दबिश में संदिग्ध मौत: बसपा नेता की छत से गिरने से मौत, परिवार ने दरोगा पर लगाया धक्का देने का आरोप

चुनाव में जवाब देने की चेतावनी

पीड़ित कुंदन महतो ने सरकार को खुली चेतावनी दी है। उसने कहा कि वह इस कार्रवाई का बदला आने वाले चुनावों में लेगा। वह 2029 और 2030 के चुनाव में वोट की चोट से जवाब देगा। कुंदन ने कहा कि टिक्की हटाने से अब सरकार भी हट जाएगी। उसके पूर्वज सदियों से यहां रह रहे थे, लेकिन Bihar News में चल रहे बुलडोजर अभियान ने उन्हें बेघर कर दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News