शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

बिहार न्यूज़: घर में घुसकर दलित परिवार पर किया जानलेवा हमला, बेटे के हाथ तोड़े और बहू से लूटे गहने और पैसे

Share

Bihar News: मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोकला गांव में शनिवार सुबह अपराध की एक सनसनीखेज घटना हुई। यहाँ बदमाशों ने एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर लोगों को बुरी तरह पीटा और लूटपाट की। बिहार न्यूज़ की सुर्खियों में आई इस घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

लोहे की रॉड से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। पीड़ित पवन मुखिया (55) अपने घर पर मौजूद थे। तभी पांच-छह हमलावर वहां आ धमके। उन्होंने लोहे की रॉड और लाठी से परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में पवन मुखिया के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड न्यूज: भारी बारिश से केदारनाथ-मद्महेश्वर मार्ग बंद, 200 तीर्थयात्री फंसे

बेटे के दोनों हाथ तोड़े

बदमाशों ने पवन मुखिया के बेटे नवास मुखिया को भी नहीं बख्शा। हमलावरों ने नवास को इतना पीटा कि उसके दोनों हाथ टूट गए। घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। बिहार न्यूज़ में सामने आई जानकारी के अनुसार, बहू ममता देवी के साथ भी जमकर मारपीट हुई।

गहने और पैसे लूटे

आरोप है कि बदमाशों ने ममता देवी को अर्द्धनग्न कर दिया। उन्होंने ममता का मोबाइल और 22 हजार रुपये कीमत के सोने के झुमके छीन लिए। इसके अलावा पवन मुखिया की जेब से 5000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने सुनील यादव, नारायण यादव, राजेश यादव समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:  हमीरपुर: खेत में घास काटने गई महिला पर नाबालिग ने किया जानलेवा हमला, पीजीआई में मौत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News