25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

बिहार के मंत्री में पीएम मोदी को ठहराया वर्ल्ड कप में हार के लिए जिम्मेदार, कहा, विश्व विजेता बनने वाली टीम पीएम मोदी के पहुंचते ही हार गई

World Cup IND vs AUS Final 2023: विश्वकप में इंडिया की हार से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है। ग़म इतना कि खाना पीना छोड़कर मातम मना रहे हैं। वहीं कुछ लोग हार की वजहों पर मंथन कर रहे हैं कि आखिर वजह क्या थी, कमी कहा रही जिसकी वजह से हारे हैं।

इंडिया के हारने पर जहां लोग हारने की वजहों पर मंथन कर रहे हैं, वहीं बिहार में इंडिया की हार पर नेताओं ने सियासी रोटी सेकनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम (श्रम संसाधन मंत्री) ने हार के लिए पीएम मोदी को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया। वहीं जितेंद्र राय ने (कला संस्कृति युवा खेल मंत्री, बिहार सरकार) भी भाजपा पर ही निशाना साधा है।

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद, गुजरात) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिकेट का दंगल देखने पहुंचे थे। टीम इंडिया की हार को अब सियासी चश्मे से देखा जा रहा है।

बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि पीएम मोदी का शहर और उनका पैश अशुभ है। विश्व विजेता बनने वाली टीम पीएम मोदी के पहुंचते ही हार गई। वहीं जितेंद्र राय ने (कला संस्कृति युवा खेल मंत्री, बिहार सरकार) ने भी भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगला फ़ाइनल मैच भी मोदी जी हारेंगे।

पीएम मोदी के फ़ाइनल मैच देखने पहुंचने पर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट के नेता) ने मैच से पहले ही कहा था कि। पीएम मोदी और अमित शाह की स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के सत्ता मे आने के बाद से हर काम को ही पॉलिटिकल इवेंट बनाया जा रहा है।

क्रिकेट से सियासत करने की कोई ज़रूरत नहीं है। पीएम मोदी और शाह के मैच देखने पर तंज भरे लहजे मे कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे और शाह बल्लेबाज़ी करेंगे। इसके अलाना भाजपा नेता फील्डिंग करेंगे।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -