शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने सीतामढ़ी रैली में कहा- 65% वोटिंग ने दिया जंगलराज को ’65 वोल्ट का झटका’

Share

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी रैली में इस पर विपक्ष को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि इस बंपर वोटिंग ने जंगलराज के नेताओं को 65 वोल्ट का झटका दिया है। पीएम मोदी ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला।

शनिवार को सीतामढ़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के बच्चों को कट्टा नहीं लैपटॉप चाहिए। उन्होंने आरजेडी के प्रचार गीतों का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों को रंगदार बनाने की बात की जा रही है। यह बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

पीएम मोदी ने कहा- जंगलराज का मतलब कट्टा और भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जंगलराज को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता और भ्रष्टाचार। यही लोग बिहार को अपराध और भय की राजनीति में धकेलते हैं। जहां ऐसे लोग शासन करते हैं वहां कानून का राज नहीं रहता।

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार पर लंबे समय तक राज किया। लेकिन जनता को केवल विश्वासघात मिला। न तो उद्योग लगे, न अस्पताल बने और न ही रोजगार के अवसर पैदा हुए। इन लोगों ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Monsoon Alert: भारत में मूसलाधार बारिश का कहर, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा; जानें ताजा हालात

15 साल में एक भी बड़ा उद्योग नहीं लगा

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के शासनकाल में विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पंद्रह साल के जंगलराज में एक भी बड़ा उद्योग बिहार में नहीं लगा। मिथिला की मिलें और फैक्ट्रियां बंद हो गईं। बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तो दूर की बात हैं।

पटना से बाहर कोई बड़ा रोजगार केंद्र तक नहीं बनाया गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग विकास की एबीसीडी भी नहीं जानते। लेकिन बिहार की जनता अब सब समझती है। इस बार जनता कुशासन के खिलाफ मतदान कर रही है।

बिहार के विकास के बिना अधूरा है विकसित भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है। आरजेडी और कांग्रेस बिहार को कभी आगे नहीं बढ़ा सकते। ये वही ताकतें हैं जिन्होंने शिक्षा और उद्योग हर क्षेत्र में बिहार को पीछे धकेला।

यह भी पढ़ें:  भारतीय रेलवे: पुराने इंजन और डिब्बों का क्या होता है? जानें कैसे रेलवे ने 4 साल में कमाए 19,603 करोड़ रुपये

अब बिहार को नए विजन और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम बच्चों के हाथ में लैपटॉप देना चाहते हैं। जंगलराज वाले बच्चों को कट्टा-दुनाली पकड़ा रहे हैं। यह फर्क है हमारे विजन और इनके मिशन में।

65 प्रतिशत मतदान ने बदली राजनीतिक समीकरण

बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। यह बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। महिला मतदाताओं की बड़ी भागीदारी इस चुनाव की खास बात रही।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रिकॉर्ड मतदान एनडीए के लिए अच्छा संकेत हो सकता है। वहीं महागठबंधन के लिए यह चिंता का विषय है। पीएम मोदी के 65 वोल्ट के झटके वाले बयान ने चुनावी बहस को नई दिशा दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News