Delhi News: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा सचिवालय ने कामकाज की सूची जारी कर दी है। सदन में आज कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट और दस्तावेज पेश होंगे। सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों पर भारी हंगामे की आशंका है। आम आदमी पार्टी के विधायक विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरने की तैयारी में हैं।
विधानसभा की कार्यवाही का बदला समय
सचिवालय ने आगामी तीन दिनों के लिए सदन का समय बदल दिया है। पहले कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी। अब यह सुबह 11 बजे से ही संचालित होगी। दिन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसमें सदस्य जनहित के सवालों पर मौखिक और लिखित उत्तर मांगेंगे। इसके बाद नियम-280 के तहत विशेष उल्लेख होगा। विधायक अध्यक्ष की अनुमति से स्थानीय समस्याएं सदन के पटल पर रखेंगे।
बिजली और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट होगी पेश
सदन में आज बिजली मंत्री आशीष सूद कई अहम दस्तावेज रखेंगे। इनमें दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) की वार्षिक रिपोर्ट शामिल है। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े नए नियम भी पेश करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की वार्षिक रिपोर्ट आएगी। साथ ही नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑडिट रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएगी। दिल्ली न्यूज़ के लिहाज से ये रिपोर्ट काफी अहम मानी जा रही हैं।
नया विधेयक और शहीदी वर्ष पर विशेष बयान
विधायी कार्यों के तहत मंत्री प्रवेश वर्मा ‘कोर्ट फीस (दिल्ली संशोधन) विधेयक, 2026’ पेश करेंगे। इसके साथ ही मंत्री कपिल मिश्रा एक विशेष संबोधन देंगे। वे सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर अपना आधिकारिक बयान देंगे। उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी आज सदन में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
राजनीतिक गरमाहट और समितियों की रिपोर्ट
आज विधानसभा में समितियों की महत्वपूर्ण रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी। विपक्षी दल और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस की पूरी उम्मीद है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी और विशेषाधिकार समिति अपनी रिपोर्ट सदन को सौंपेंगी। जनहित और नीतिगत फैसलों के लिए मंगलवार का यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिल्ली न्यूज़ की सुर्खियों में आज सदन की गहमागहमी छाई रहेगी।
