Delhi News: पाकिस्तानी सीमा से सटे पंजाब में पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से पंजाब के नशा तस्करों से भारतीय सैन्य छावनियों की अहम जानकारियां लेने की साजिश का खुलासा हुआ है.
आईएसआई ने नशा तस्करों से डील की है कि तुम हमें भारतीय सैन्य छावनियों की अहम जानकारियां दो और हम तुम्हें हेरोइन और हथियार देंगे.
पटियाला जेल में बंद नशा और हथियार तस्कर अमरीक सिंह से हुई पुलिस पूछताछ और मोबाइल फोरेंसिक जांच के बाद पाकिस्तान की इस साजिश का खुलासा हुआ है. पैसे और नशे के लिए अमरीक सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट शेर खान को हिमाचल प्रदेश के योल आर्मी कैंट एरिया के नक्शे, तस्वीरें और बुनियादी ढांचे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजने का आरोप है.
जानकारियां भेजने के लिए विदेशी नंबर के सिम का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को ये जानकारियां भेजने के लिए विदेशी नंबर के सिम का इस्तेमाल किया गया है. सैन्य ठिकानों की जानकारी के बदले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमा पार से तस्करों को लगातार हेरोइन, हथियार और पैसा भेज रही है. पटियाला के रहने वाले नशा तस्कर अमरीक सिंह से हुई पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है.
2022 में मोबाइल से भेजी 140 पन्नों वाली फाइल
खुलासा हुआ है कि 7 जून 2022 को नशा तस्कर अमरीक सिंह ने मोबाइल के जरिए 140 पन्नों वाली एक फाइल आईएसआई एजेंट शेर खान को पाकिस्तान भेजी थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश स्थित योल आर्मी कैंट एरिया से संबंधित तमाम अहम जानकारियां थीं. नवंबर 2022 से ड्रग तस्कर अमरीक सिंह पटियाला जेल में बंद है और तब से लगातार उससे पूछताछ हो रही है.
पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजी दो एके-47 राइफल और नशे की बड़ी खेप
पंजाब पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी के बदले अमरीक सिंह को पाकिस्तान की और से ड्रोन के जरिए दो एके-47 राइफल, कारतूस और नशे की बड़ी खेप भेजी गई थी.