सोमवार, जनवरी 5, 2026
-1.2 C
London

महंगाई से मिली बड़ी राहत! पेट्रोल-डीजल के दाम धड़ाम, नए साल पर सरकार ने दिया ‘तोहफा’

Petrol Diesel Price 05 January 2026: नए साल पर महंगाई से जूझ रही जनता के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार ने साल के पहले ही दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती की है। वित्त मंत्रालय ने ईंधन की कीमतों में कमी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार का यह फैसला आम लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। पेट्रोल और डीजल के ये नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं।

10 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल

ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कीमतों में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 10.28 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। वहीं, डीजल 8.57 रुपये सस्ता हुआ है। इस राहत के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम काफी नीचे आ गए हैं। अब पेट्रोल का भाव 263.45 रुपये से घटकर 253.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा डीजल 265.65 रुपये से कम होकर 257.08 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा।

यह भी पढ़ें:  लोन: CIBIL स्कोर न होने पर भी मिल सकता है ऋण, वित्त मंत्रालय ने दिए स्पष्ट निर्देश

लेवी के नाम पर भारी वसूली

पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर जनरल सेल्स टैक्स (GST) शून्य है। इसके बावजूद वहां जनता को ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है। सरकार पेट्रोल लेवी और क्लाइमेट सपोर्ट लेवी (CSL) के नाम पर भारी चार्ज वसूलती है। डीजल पर 78 रुपये और पेट्रोल पर 82 रुपये प्रति लीटर तक लेवी लग रही है। चाहे तेल का उत्पादन लोकल हो या इंपोर्ट, सरकार करीब 16-17 रुपये कस्टम ड्यूटी भी लगाती है। इसके अलावा 17 रुपये प्रति लीटर मार्जिन कंपनियों और डीलरों के पास जाता है।

यह भी पढ़ें:  एमक्योर कंपनी: नोवो नॉर्डिस्क के साथ साझेदारी से वजन घटाने की दवा 'पोविज़ट्रा' लॉन्च, शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

सरकार की हो रही मोटी कमाई

पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल (HSD) सरकार की कमाई का मुख्य जरिया हैं। इनकी औसत मासिक बिक्री 7 से 8 लाख टन के करीब है। वहीं केरोसिन की मांग सिर्फ 10 हजार टन है। वित्त वर्ष 2025 में सरकार ने पेट्रोलियम लेवी से 1.161 ट्रिलियन रुपये की वसूली की थी। चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 27% बढ़कर 1.470 ट्रिलियन रुपये होने की उम्मीद है।

Hot this week

130 करोड़ की ‘डिजिटल डकैती’! हिमाचल में हर महीने लुट रहे 1500 लोग, कहीं आपका नंबर तो नहीं?

Himachal News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम (Cyber...

Related News

Popular Categories