सोमवार, जनवरी 19, 2026
8 C
London

जयपुर-दिल्ली रूट पर बड़ी खबर! 6 ट्रेनें हो गईं कैंसिल, एक महीने तक रहेगा असर

Rajasthan News: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल में कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी के बीच ट्रैक को डबल लाइन बनाने का काम चल रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। यात्रियों को अपनी योजना बदलनी पड़ सकती है।

क्यों हुईं ट्रेनें रद्द?

रेलवे जयपुर मंडल में फुलेरा-रेवाड़ी रूट पर ट्रैक का विस्तार कर रहा है। इस दौरान नॉन-इंटरलॉकिंग और ट्रैफिक ब्लॉक लगे हैं। इन हालात में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों की संख्या घटाई गई है। इसी वजह से कुछ ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें:  CJI बीआर गवई: 'मैं बौद्ध धर्म मानता हूं, लेकिन सभी धर्मों में विश्वास रखता हूं'

कौन-सी ट्रेनें और कब तक रद्द?

रेलवे की जानकारी के अनुसार, छह ट्रेनें प्रभावित हैं। इनमें से चार ट्रेनों का संचालन 31 जनवरी तक बंद रहेगा। दो ट्रेनों पर 15 फरवरी तक रोक रहेगी। रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

· 09733 जयपुर-भिवानी (18 से 31 जनवरी)
· 09734 भिवानी-जयपुर (18 से 31 जनवरी)
· 09637 रेवाड़ी-रींगस (18 से 31 जनवरी)
· 09638 रींगस-रेवाड़ी (18 से 31 जनवरी)
· 19621 फुलेरा-रेवाड़ी (18 जनवरी से 15 फरवरी)
· 19618 रेवाड़ी-मदार (18 जनवरी से 15 फरवरी)

यह भी पढ़ें:  व्लादिमीर पुतिन: दिल्ली में आज कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

यात्रियों को क्या करना चाहिए?

इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। रेलवे की वेबसाइट या ऐप से लाइव अपडेट मिल सकते हैं। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों या अन्य परिवहन साधनों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। पहले से बुक किए गए टिकट स्वतः रद्द हो जाएंगे और पूरी राशि वापस मिलेगी।

Hot this week

पिकअप में छिपा रखा था ‘नशे का जखीरा’, पुलिस ने तलाशी ली तो उड़ गए होश!

Himachal News: कुल्लू पुलिस ने नशे के सौदागरों पर...

DY Chandrachud: ‘जमानत हक है, लेकिन…’ उमर खालिद पर पूर्व CJI ने क्यों कही ये बड़ी बात?

Jaipur News: भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़...

Related News

Popular Categories