Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पांच एचपीएस अधिकारी आईपीएस बन गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग की चयन समिति की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है. इनमें राकेश सिंह, अरविंद चौधरी, संदीप कुमार भारद्वाज, भागमल और राजेश कुमार शामिल हैं.
राकेश सिंह पुलिस बटालियन बस्सी के कमांडेंट हैं। चौधरी चंबा में होम गार्ड के कमांडेंट हैं। संदीप कुमार भारद्वाज मानवाधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक हैं। भागमल पुलिस के सीटीएस विंग में एसपी हैं, जबकि राजेश गृह रक्षा विभाग में कमांडेंट हैं।