Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गगरेट पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में एक गाड़ी से 83.28 ग्राम हेरोइन और 94.72 ग्राम स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है।
इस मामले में कार सवार राजस्थान निवासी एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सोनू भाटिया (25) निवासी डाकघर कोटपुतली जिला जयपुर, राजस्थान के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस के कर्मी सोमवार को गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बणे दी हट्टी से गगरेट को जाते मुख्य मार्ग से अंबोटा औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाले लिंक रोड के किनारे एक कार खड़ी है जिसमें एक व्यक्ति सवार है।
सूचना पाकर गगरेट पुलिस की टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची। मौके पर एक सिल्वर रंग की कार खड़ी हुई मिली। कार में एक युवक बैठा था। पुलिस की टीम को देख युवक गाड़ी में भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से उसे रोक लिया और पहचान पत्र मांगा। इसके बाद पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम सोनू भाटिया है और वह राजस्थान के गांव केशवाना राजपूत का रहने वाला है। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो चालक सीट के नीचे एक पॉलिथीन का लिफाफा मिला।
खोलने पर दो अलग-अलग लिफाफों में 83.28 ग्राम हेरोइन और दूसरे में 94.72 ग्राम स्मैक पाई गई। पुलिस ने तुरंत कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। चिंता की बात यह है कि गगरेट क्षेत्र में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर हेरोइन होशियारपुल से लाकर तस्कर गगरेट क्षेत्र से दाखिल होकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाते हैं। हालांकि, पुलिस ने कई मामलों में तस्करों को काबू भी किया लेकिन लगातार ऐसे मामला का सामने आना चिंता की बात है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि वह खेप कहां से लाया और किसे देने के लिए यहां आया। जल्द इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।