9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का बड़ा ऐलान, पर्यटन को 1311.20 करोड़ रुपये मिलेंगे

Shimla News: एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचना विकसित करने के लिए 1311.20 करोड़ रुपये की परियोजना को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि इससे पर्यटक को पंख लगेंगे। इसमें नई एडीबी परियोजना की ट्रेंच-1 की उप-परियोजनाएं शामिल हैं।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचना विकसित करने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने, इसके विपणन व प्रचार-प्रसार तथा पर्यटन विकास में स्थानीय समुदायों की क्षमता निर्माण के लिए भी प्रविधान किए गए हैं।

सीएम सुक्खू ने पर्यटन को दिया बढ़ावा

शिमला, कुल्लू-मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर यातायात दबाव कम करने एवं पर्यटकों को मनभावन हिमाचल में अधिक से अधिक समय तक ठहराव के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार साहसिक, धार्मिक, ग्रामीण एवं सप्ताहांत पर्यटन को प्रोत्साहित कर रही है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में योजनाबद्ध कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के पारंपरिक व्यंजनों एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए खाद्य एवं सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।

पर्यटकों के लिए बनेंगे आकर्षण के केंद्र

धर्मशाला में सम्मेलन केंद्र और मंडी में शिवधाम का निर्माण शामिल, परागपुर में बनेगा ग्रीन पार्क परियोजना में पालमपुर शहर का सुंदरीकरण, धर्मशाला में सम्मेलन केंद्र, मंडी में शिवधाम का विकास, परागपुर में ग्रीन पार्क, धर्मशाला, मनाली और शिमला में आईस स्केटिंग रिंक एवं रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण शामिल है।

नादौन में राफ्टिंग व वाटर पार्क परिसर विकसित होगा परियोजना के तहत नादौन में राफ्टिंग व वाटर पार्क परिसर, पौंग डैम, तत्तापानी, नादौन व बंगाणा इत्यादि स्थानों में जलक्रीड़ा उपकरण, शिकारा, हाउस बोट व बाइकिंग रूट सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके अलावा श्री बाबा बालक नाथ जी मंदिर में पर्यटन सुविधाएं, अटल रोहतांग टनल में प्रवेश व निकास स्थानों में पर्यटन आधारित गतिविधियों का विकास भी किया जाएगा।

शिमला, धर्मशाला, नादौन, मनाली और कुल्लू में खुलेंगे वेलनेस सेंटर परियोजना का तहत शिमला, धर्मशाला, नादौन, मनाली और कुल्लू में वेलनेस सेंटर, धर्मशाला में उच्च गुणवत्तायुक्त फाउंटेन टूरिस्ट सुविधा तथा मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग, नादौन व कालेश्वर महादेव कांगड़ा में वे-साइड सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

Latest news
Related news