Entertainment News: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के चाहनेवालों की कमी नहीं है. मोनालिसा भोजपुरी के अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आई हैं.
लेकिन एक्ट्रेस फैंस संग सोशल मीडिया पर जुड़ना पसंद करती हैं.

मोनालिसा के साड़ी प्रेम से तो सभी वाकिफ हैं. कभी लाल, कभी हरी तो कभी काली साड़ी में मोनालिसा कहर ढाती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट डॉटेट साड़ी में फोटोज शेयर की हैं. आप उन्हें इस साड़ी में तो पहले भी देख चुके होंगे लेकिन शायद ही इस हेयरसाइट में आपने मोनालिसा को देखा हो.

फोटोज में मोनालिसा अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और उनका अंदाज एकदम जुदा नजर आ रहा है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

फोटोज के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- रॉक, एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- रॉक, अ लॉट ऑफ पोल्का डॉट्स. उनकी इन फोटोज पर एक शख्स ने लिखा- अमेजिंग. एक दूसरे शख्स ने लिखा- डॉटेट साड़ी में आप अद्भुत लग रही हैं. बहुत ही क्यूट।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा नजर सीरियल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फव्वारा चौक इंदौर की शान और बेकाबू जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया. एक्ट्रेस अपने हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग भी स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. (फोटो क्रेडिट- @aslimonalisa)